भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में बिजली कर्मचारियों के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कर्मचारी 6232903951 इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर इस नंबर के जरिए मदद मिलेगी। कर्मचारियों को ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां दिलवाने में सहायता की जाएगी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल दुकानों को छूट
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 11 हजार 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 60 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं शुक्रवार को 7 हजार 496 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हजार 183 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 425 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 84 हज़ार 563 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 20 हजार 955 मरीज स्वस्थ हुए हैं।