कोविड 19 अपडेट: मध्यप्रदेश में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव.. एक की मौत, छत्तीसगढ़ में 6 लोग पॉजिटिव

कोविड 19 अपडेट: मध्यप्रदेश में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव.. एक की मौत, छत्तीसगढ़ में 6 लोग पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - March 26, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें कि आज इंदौर में नए 5 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में 1 मरीज की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: घर पहुंचने की जद्दोजहद, बिना सुरक्षा इंतजामों के सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे मजदूर

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं जहां 9 मरीज हैं, जबलपुर में मरीजों की संख्या 6 है, इसके बाद भोपाल में 2 मरीज हैं, इनके अलावा ग्वालियर और शिवपुरी में अब तक एक एक मरीज पाए गए हैं। अब तक इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: नर्स को घर से निकालने के मामले में मकान मालिक पर हो सकती है कार्रवा…

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज फिर से तीन नए मामले आए हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 6 हो गई है। जिसमें से राजधानी रायपुर में तीन मरीज है इनके अलावा राजनांदगांव, ​भिलाई और बिलासपुर में प्रत्येक जगह एक एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जरुरत का हर सामान आपके घर पहुंचाएगा नगर निगम, व्हाट्सअप नंबर किया ज…