कोविड-19: नए मामलों में वृद्धि के बीच अमरावती में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

कोविड-19: नए मामलों में वृद्धि के बीच अमरावती में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

कोविड-19: नए मामलों में वृद्धि के बीच अमरावती में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 15, 2021 3:50 pm IST

अमरावती, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में फरवरी की शुरुआत से ही कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच जिला प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया है। हालांकि, लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इंकार किया है।

जिलाधिकारी शैलेष नवल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी की एक वजह अधिक से अधिक लोगों का जांच के लिए सामने आना भी है।

अमरावती जिले में सोमवार को संक्रमण के 449 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में अब तक 25,743 मामले सामने आ चुके हैं।

 ⁠

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘ कर्फ्यू का मकसद बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकना है। इसका मतलब कारोबार या दुकान बंद रखने से नहीं है जोकि पहले की तरह ही कार्य करते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि जिले में स्कूल संचालन का निर्णय संबंधित स्कूल को ही लेना होगा।

नवल ने कहा, ‘‘ कई स्कूलों में शिक्षक एवं छात्र कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। हमने संचालन संबंधी निर्णय स्कूल प्रबंधन पर ही छोड़ा है।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में