कोरबा-रायगढ़ जिले की सीमाएं सील, लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे FIR के निर्देश

कोरबा-रायगढ़ जिले की सीमाएं सील, लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे FIR के निर्देश

कोरबा-रायगढ़ जिले की सीमाएं सील, लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे FIR के निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: April 10, 2020 11:27 am IST

रायगढ़। कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना के 8 पाजिटिव केस मिलने के बाद रायगढ़ जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमावर्ती जिला होने की वजह से पुलिस ने जहां रायगढ़ जिले की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है तो वहीं अब शहर में हर चौक चौराहों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। खास तौर पर जिले में कोरबा से आने वाले हर एक व्यक्ति की हिस्ट्री खंगालने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे एफआईआर के निर्देश भी जारी किये गए हैं।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का होम क्वारेंटाइन खत्म, अधिकारियों से की चर्चा, मुंबई से लौटने के …

दरअसल कोरबा रायगढ़ का सीमावर्ती जिला है, ऐसे में कोरबा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रायगढ़ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में कलेक्टर ने रायगढ़ जिले की सीमा को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए हैं। रायगढ़ कोरबा की सीमा को जहां पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है तो वहीं अब पुलिस शहर में कोरबा या कटघोरा से आने वाले लोगों की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री निकाल रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खतरे के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 57 मरीजों …

पुलिस ने शहर के सभी मार्गों को जहां वन वे कर दिया है तो वहीं अब चौक चौराहों से गुजरने वाले स्पेशल परमिट की गाड़ियों की भी चेकिंग की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस ने अब शहर के गली मोहल्लों को भी सेपरेट जोन बनाकर सील करने की तैयारी की है। अब लॉकडाउन तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ साथ एफआईआर करने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती जिला होने की वजह से जिले में एहतियात बरतने की जरुरत है लिहाजा दीगर जिलों से आए लोगों पर भी पुलिस नजर रखते हुए उनकी स्क्रीनिंग करा रही है।

ये भी पढ़ें: स्पीकर डॉ महंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के सरपंच, पार्षद और पंचायत …


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com