स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, झोला छाप डॉक्टर पर पुलिस को शक | Kidnapping of minor girl for school, police suspect on bag raid doctor

स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, झोला छाप डॉक्टर पर पुलिस को शक

स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, झोला छाप डॉक्टर पर पुलिस को शक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 19, 2020 4:15 am IST

पत्थलगांव। स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण करने की खबर है। छात्रा के गाला हाईस्कूल से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने कल देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:गौरी गौरा कार्यक्रम में सीएम बघेल को सोंटा लगाने वाले भरोसा राम ठाकुर का निधन, मुख्यमंत्री ने जता… 

वहीं गांव से एक झोला छाप डॉक्टर भी गायब है, पुलिस को डॉक्टर पर ही शक है, फिलहाल पुलिस अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: ‘जिस मामले में मेरा दूर-दूर तक लेना देना नहीं है, उसमें FIR की गई’