पचपेड़ी इलाके से 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण, घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बाइक से ले उड़े नकाबपोश, पुलिस ने तलाश के लिए बनाई 6 टीमें

पचपेड़ी इलाके से 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण, घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बाइक से ले उड़े नकाबपोश, पुलिस ने तलाश के लिए बनाई 6 टीमें

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बिलासपुर। शहर के पचपेड़ी में 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण के बाद इलाके में हड़कंप हैं, हालांकि अभी तक फिरौती जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। बच्चे का अपहरण घर के पास से ही हुआ है। बच्चे का नाम प्रियांशु नायक बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल को सुनने पहुंचे 5 हजार से अधिक चाय बागान के वर्कर, कहा- सफल हुआ ससंदीय सचिव विकास…

जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे का अपहरण हुआ है, उसकी बड़ी बहन की शादी की बात चल रही थी। उसी के सिलसिले में लड़की को देखने वाले आने वाले थे। परिवार के सभी सदस्य उसकी तैयारी में लगे थे। 9 वर्षीय प्रियांशु घर के पास ही तालाब के तरफ खेलने गया हुआ था। बताया जा रहा है, उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गये। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की बैठक की सूचना न मिलने से नाराज हुए पू…

उस दौरान पड़ोसियों ने बताया कि दो बाइक सवार युवक बच्चे को लेकर गये हैं। बच्चे के पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 6 अलग – अलग टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। इधर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी भी पचपेड़ी थाना पहुंच गये हैं।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल और विकास उपाध्याय असम रवाना, राहुल गांधी के दौरे के प…