कटनी का ‘शहर संग्राम’.. जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल, किसकी होगी नगर सरकार की कमान ?

कटनी का 'शहर संग्राम'.. जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल, किसकी होगी नगर सरकार की कमान ?

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कटनी, मध्यप्रदेश। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज़ चैनल IBC24 एक बार फिर सामाजिक सरोकारों को लेकर आपके बीच है। हमारी खास पेशकश ‘शहर संग्राम’ में हम कटनी की जनता से रूबरू हुए। निकाय चुनाव से पहले जनता के सवाल और नेताओं के जवाब के साथ जानिए यहां की सियासी दावों की हकीकत।

पढ़ें- जबलपुर का ‘शहर संग्राम’, जनता के सवाल और जिम्मेदारो…

देखिए हमारी खास पेशकश

पढ़ें- सीधी बस हादसा में एक और शव बरामद, अब तक कुल 53 यात्.

निकाय चुनाव का रण.. कटनी के क्या हैं मुद्दे ?

प्वॉइंटर के जरिए जानिए कटनी की सियासी फिजा के बारे में 

  • BJP के शशांक श्रीवास्तव कटनी के निवृतमान महापौर
    2004 में निर्दलीय संदीप जैसवाल बने थे कटनी के महापौर
    2009 में कांग्रेस की निर्मला पाठक चुनी गईं थीं महापौर
  • 2013 में BJP की रुकमणी बर्मन 1 साल से लिए बनीं महापौर
    2014 में BJP के शशांक श्रीवास्तव चुने गए थे महापौर
  • कटनी नगर निगम में हैं 45 वार्ड
    बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में
  • भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कटनी में सुस्त
    घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने का वादा अधूरा
    कटनी नदी का शुद्धिकरण नहीं कर पाई नगर निगम
  • नाले में तब्दील हुई जीवनदायिनी कटनी नदी
    कटनी नदी पर पुल बनाने का काम बरसों से अधूरा
    बाजारों में अतिक्रमण कटनी की बड़ी समस्या
  • अतिक्रमण और संकरी सड़कों से होता है ट्रैफिक जाम
    कटनी में यातायात और पार्किंग की बड़ी समस्या
    कटनी में बरसों से अधूरा है सीवर लाइन प्रोजेक्ट
  • सीवर लाइन प्रोजेक्ट से सड़कें बदहाल
    चांडक चौक से घंटाघर मार्ग का चौड़ीकरण अब पूरा नहीं
    शहर में धूल और प्रदूषण की बड़ी समस्या
  • 24 घंटे पानी देने का वादा अधूरा
    सड़कों पर लगती है सब्जी मंडी
    शहर के कई वार्डों में गंदे पेयजल की समस्या