पत्नी की गवाही पर पति को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला

पत्नी की गवाही पर पति को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला

पत्नी की गवाही पर पति को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 11, 2018 2:16 pm IST

रायगढ़। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ गवाही दी। कोर्ट ने पत्नी की गवाही पर पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पति पर अपने पिता की हत्या का आरोप था।

दरअसल यह मामला रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र का है, जहां ठाकुर नगर जोबी में धान बेचने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना को आरोपी की पत्नी ने देखा था। रायगढ़ प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने आरोपी की पत्नी के बयान पर आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई तथा 500 रुपए का अर्थदंड लगाया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : एग्जाम हॉल में स्टॉफ पर घूरने का केस, छात्रा ने कपड़े उतरवाने के भी लगाए आरोप

 

बताया जाता है कि 24 अगस्त 2017 की दोपहर धान बेचने को लेकर राजू सिदार और उसके पिता ज्ञानसिंह सिदार के बीच विवाद हुआ था। राजू के अन्य भाइयों ने दोनों को समझाईश देकर मामले को शांत कराया था। थोड़ी देर बाद राजू के भाई किसी के दशकर्म कार्यक्रम में चले गए। इसी दौरान राजू और ज्ञानसिंह में फिर से विवाद हो गया।

देखते-देखते दोनों में हाथापाई होने लगी। दोनों में हाथापाई होता देखकर राजू की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची। राजू ने अपनी पत्नी को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और अंदर से दरवाजा बंदकर पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर राजू बाहर चला गया। ज्ञानसिंह का छोटा बेटा जब घर पहुंचा तो राजू की पत्नी ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने राजू को गिरफ्तार किया था।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में