कपिल शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के लिए टीवी शो से ब्रेक लेने की पुष्टि की | Kapil Sharma confirms taking a break from TV show for his second child

कपिल शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के लिए टीवी शो से ब्रेक लेने की पुष्टि की

कपिल शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के लिए टीवी शो से ब्रेक लेने की पुष्टि की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: January 28, 2021 2:43 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की। शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और शर्मा अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।

पढ़ें- 2 फरवरी को जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया ऐलान

कॉमेडी शो ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होता है और सलमान खान इसके निर्माताओं में शामिल हैं। ऐसी खबरें थीं कि शो कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा और रचनात्मक बदलावों के साथ वापसी करेगा ।

पढ़ें- मांदर की थाप पर थिरके सीएम बघेल, लोक नर्तक दलों ने …

ट्विटर पर जब एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा कि शो बंद क्यों हो रहा है तो शर्मा ने जवाब दिया “क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरुरत है।

पढ़ें- सरोना, कोरर को तहसील और कोड़ेकुर्से, बड़गांव को उप-तह…

” शर्मा 2018 में चत्रथ के साथ परिणय सूत्र में बंधे और 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ। जब एक अन्य फैन ने शो के बारे में इसी तरह का सवाल पूछा तो 39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह शो केवल ‘छोटा ब्रेक’ ले रहा है ।