भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने के मामले पर CM शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कि अपने पत्र में झूठ को बढ़ा चढ़ाकर रेखांकित किया है। कमलनाथ ने कहा कि मैने डबरा की सभा में कोई अपमानजक टिप्पणी नहीं की। आप जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं का रेट कार्ड जारी कर बुरे फंसे ‘दिग्गी राजा’, 4 नेताओं ने किया 10-10 करोड़ रुपए का म…
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि आपके 15 वर्ष की सरकार में मध्यप्रदेश महिला अपराध में शीर्ष पर रहा है, कोरोनाकाल में भी बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आई हैं, आपका पत्र वोट पाने की राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि मैनें अपने 40 साल की राजनीति में सदैव महिलाओं का सम्मान किया। गौरतलब है कि कमलनाथ ने डबरा में सभा में मंत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
ये भी पढ़ें: भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को बताया ‘…
वहीं मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि अच्छा होता कि आप इस मामले में अपने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखते। बता दें कि मंत्री बिसाहूलाल ने कहा था कि विश्वनाथ सिंह ने शपथ पत्र में ‘रखैल’ का जिक्र किया है।