महंगाई के विरोध में कांग्रेस के बंद का समर्थन करने पर कमलनाथ ने जताया प्रदेशवासियों का आभार, पेट्रोल पंप पर नहीं रहा बंद का असर

महंगाई के विरोध में कांग्रेस के बंद का समर्थन करने पर कमलनाथ ने जताया प्रदेशवासियों का आभार, पेट्रोल पंप पर नहीं रहा बंद का असर

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महंगाई के विरोध में बंद का समर्थन करने पर प्रदेश की जनता का आभार जताया है, पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने आज जो कांग्रेस ने बंद का आव्हान किया था उसमे सहयोग किया, आज मप्र में हर वर्ग परेशान है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की जो कीमतें बढ़ी हैं यह ऐतिहासिक है, पडोसी देशो में भी ये कीमतें नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: युवती को शराब पिलाकर गैंगरेप, नर्मदा जयंती पर नदी के दर्शन करने गई थी पीड़िता

कमलनाथ ने कहा कि सरकार का जनता की बुनियादी चीजों पर ध्यान नहीं है, कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी, आगे एक और बड़ा आंदोलन हम करेंगे और जनता को साथ जोड़ेंगे। बता दें कि आज प्रदेश में कांग्रेस द्वारा बंद का आह्वान किया गया था, दोपहर 2 बजे तक बंद का आह्वान था, भोपाल में बंद का असर मिला-जुला रहा।

ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसा में 1 और शव बरामद, अब तक 54 लोगों की मौत

इधर राजधानी में बंद के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहे। मप्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि आज जो बंद था उसमें पेट्रोल पंप बंद नहीं हुए हैं, किसी भी राजनीतिक दल का बंद सफल तब है जब उसकी लोकप्रियता हो, भोपाल के कुछ पेट्रोल पंप को दादागिरी करके बंद कराया गया है, यह निंदनीय है इस तरह बंद करवाना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें: मप्र के होशंगाबाद शहर का नाम अब नर्मदापुरम होगा : मुख्यमंत्री

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8WV_AuWAjEM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>