कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 01:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। संभवाना जताई जा रही है कि इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट के बाद सीएम कमलनाथ विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे।

ये भी पढ़ें: नगरीय प्रशासन अधिकारियों को मंत्री ड​हरिया का दो टूक, कहा- तय समय पर 

इस बैठक में ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने संबंधी विधेयक पर मुहर लग सकती है। साथ ही पहली से आठवीं तक के बच्चों को इस बार यूनिफॉर्म के नगद पैसे मिल सकते हैं। मोटरयान संशोधन विधेयक प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: इन 24 जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, कहा- कुछ ही घंटों में भारी बारिश की संभावना

कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट बैठक में लगभग एक दर्जन नए प्रस्तावों को चर्चा के बाद पास किया जा सकता है। बैठक में किसानों की समस्या, सड़क और सिंचाई, जल संकट और बिजली कटौती से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।