कैलाश विजयवर्गीय ने कहा दिल्ली में छिछोरेपन पर उतरी 'आप', उमाभारती ने कहा गुमराह है शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी | Kailash Vijayvargiya said, 'AAP' has come down on levity in Delhi, Umabharati said that Shaheen Bagh protesters are misguided

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा दिल्ली में छिछोरेपन पर उतरी ‘आप’, उमाभारती ने कहा गुमराह है शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा दिल्ली में छिछोरेपन पर उतरी 'आप', उमाभारती ने कहा गुमराह है शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 31, 2020 3:54 pm IST

ग्वालियर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली चुनाव को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होने कहा है कि लोग बीजेपी के चरित्र को जानते है और केजरीवाल के चरित्र को भी लोग जानते हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी जनसंघ की पार्टी है, आगे उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में छिछोरेपन पर उतर आई है।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में मिले Coronavirus के दो और संदिग्ध मरीज, चीन में रहकर कर रहे MBBS की पढ़ाई

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी कहा है कि आप पार्टी दिल्ली के चुनाव में बकवास कर रही है। दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी। उन्होने कहा कि शाहीन बाग में लोग जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वो लोग गुमराह हैं।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CMHO और सिविल सर्जन पर गिरी गाज…