पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने भारत की सबसे कठीन यात्रा कैलाश मानसरोवर को रद्द कर दिया गया है। वहीं, श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन सभी ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि 1981 से शुरू यात्रा में एक भी तीर्थयात्री पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दर्शन नहीं कर पाएगा।
गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा जून के पहले हफ्ते से शुरू होकर तीन माह तक चलती है। इस यात्रा में हर साल हजारों यात्री शामिल होते हैं। वहीं, यात्रा कैंसिल होने के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम को 5 करोड़ रुपए से अधिक का नुक़सान होने की आशंका है।
बता दें कि इससे पहले लपा हादसे और बीजिंग ओलंपिक के दौरान कुछ दलों की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. चीन और भारत दोनों ही देशों में कोरोना का संक्रमण है। अभी तक विदेश मंत्रालय के स्तर पर भी इस यात्रा को लेकर कोई तैयारी नहीं हुई है।
Read More: जबलपुर-होशंगाबाद में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, खरगोन से मिली राहत की खबर