कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, 1981 के बाद पहली बार श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, 1981 के बाद पहली बार श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे यात्रा

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने भारत की सबसे क​ठीन यात्रा कैलाश मानसरोवर को रद्द कर दिया गया है। वहीं, श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन सभी ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि 1981 से शुरू यात्रा में एक भी तीर्थयात्री पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दर्शन नहीं कर पाएगा।

Read More: राहत की खबर: कोरोना मरीजों की सेहत में आ रहा सुधार, ठीक होने पर 4 को अस्पताल से मिली छुट्टी

गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा जून के पहले हफ्ते से शुरू होकर तीन माह तक चलती है। इस यात्रा में हर साल हजारों यात्री शामिल होते हैं। वहीं, यात्रा कैंसिल होने के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम को 5 करोड़ रुपए से अधिक का नुक़सान होने की आशंका है।

Read More: राहत की खबर: कोरोना मरीजों की सेहत में आ रहा सुधार, ठीक होने पर 4 को अस्पताल से मिली छुट्टी

बता दें कि इससे पहले लपा हादसे और बीजिंग ओलंपिक के दौरान कुछ दलों की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. चीन और भारत दोनों ही देशों में कोरोना का संक्रमण है। अभी तक विदेश मंत्रालय के स्तर पर भी इस यात्रा को लेकर कोई तैयारी नहीं हुई है।

Read More: जबलपुर-होशंगाबाद में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, खरगोन से मिली राहत की खबर