जोगी ने दोहराया-रमन के खिलाफ ही लड़ेंगे चुनाव, सरकार बनीं तो बनेंगे सीएम
जोगी ने दोहराया-रमन के खिलाफ ही लड़ेंगे चुनाव, सरकार बनीं तो बनेंगे सीएम
बिलासपुर। तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ रहेगा.. गीत के ये बोल अजीत जोगी और रमन सिंह कि सियासत पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अजीत जोगी ने एक बार फिर से ऐलान किया है कि रमन सिंह जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।
जोगी ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री की दावेदारी की भी पेशकश की है। जोगी के मुताबिक पार्टी चुनाव जीतती है वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया 1 मई से निकलेंगे विकास यात्रा पर, इस महीने दो बड़े सम्मेलन

इस चुनावी समर में जोगी ने पहले भी रमन सिंह के इलाके से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसके लिए जोगी ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है।
ये भी पढ़ें- कुर्मी समाज के चुनाव में जमकर बवाल, भूपेश की समझाने पर भी नहीं माने लोग
दोनों नेताओं के बीच सियासत के इस दांव-पेंच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। अजीत जोगी ने रमन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जोगी के मुताबिक प्रदेश में महिला अपराध की घटनाए तेजी से बढ़ी हैं। रमन राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। पोलावरम बांध को लेकर भी जोगी ने नंदकुमार साय के बयान की निंदा की है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



