पेंड्रा, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने राज्य में धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जोगी के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय उन्होंने और सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी की मांग को लेकर गिरफ्तारी दी थी।
पढ़ें- रेणुका सिंह का बयान, धान खरीदी पर केंद्र की पॉलिसी तय, जिद छोड़ पीएम से प्रेम से बात करें सीएम
जोगी ने मांग की है कि हर हाल में 2500 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से 15 नवंबर से ही खरीदी होनी चाहिए। जोगी का तर्क है कि किसानों के पास अब धान रखने के लिए कोठी नहीं रहा गया है इसलिए 15 नवंबर से ही खरीदी होनी चाहिए।
पढ़ें- अजीत जोगी ने किया 1 करोड़ रूपए का मानहानि केस, गैर आदिवासी और समाज
नई तकनीक से छात्राएं खुश