रायपुर के शास्त्री चौक से जयस्तंभ और जेल रोड वनवे घोषित
रायपुर के शास्त्री चौक से जयस्तंभ और जेल रोड वनवे घोषित
रायपुर। शहर के बीचोबीच बन रहे स्काईवॉक निर्माण के चलते शास्त्री चौक से जयस्तंभ और शास्त्री चौक से जेल रोड को वन वे घोषित कर दिया गया है. 30 दिनों तक दोनों सड़कों में एक ही वे में यातायात चालू रहेगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में साल 2017 की वो 7 बड़ी घटनाएं, जिसे जानना आपके लिए जरुरी है

ये भी पढ़ें- गालिब की 220वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
आपको बता दें स्काईवॉक जब बनकर तैयार हो जाएगा तो शहर की तस्वीर कुछ ऐसी दिखाई देगी. बहरहाल 1 महीने के लिए रायपुरियंस को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की दारुपार्टी, एंबुलेंस में भरकर आई शराब
स्काईवॉक के निर्माण के चलते यातायात में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कलेक्टर के आदेश के बाद से अब दोनों सड़के सिंगल वे घोषित कर दी गई हैं.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



