पत्थलगांव। जशपुर जिले में एक युवती का अपहरण और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस की टीम एक अन्य फरार आरोपी की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। तपकरा थाना अन्तर्गत करडेगा क्षेत्र में कल बेहोशी की हालत मे एक युवती बरामद हुई थी। इसके बाद परिजनों ने बेहोश युवती को उपचार के कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया था।
ये भी पढ़ें: केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: बीजेपी नेताओं ने मृतिका के परिजनों से की मुलाकात, पीसीसी चीफ पर कसा तंज
परिजनों ने कुछ बदमाश युवकों द्वारा घर से युवती के अपहरण की पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में युवती को आज होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया तथा महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर दुष्कर्म के साथ अपहरण का मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने अरुण और सुशील नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि गैंगरेप के मामले में एक आरोपी फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- इस साल बढ़ सकता है धान खरीदी का लक्ष्…
प्रदेश में रेप और गैंगरेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं, इसके पहले भी केशकाल और बलरामपुर में ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं। इन घटनाओं को लेकर भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर हैं।