‘जनता कर्फ्यू’ को मिला बॉलीवुड का समर्थन, कोरोना को हराने पीएम मोदी के इस आइडिया को सराहा

'जनता कर्फ्यू' को मिला बॉलीवुड का समर्थन, कोरोना को हराने पीएम मोदी के इस आइडिया को सराहा

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने भी आक्रामक भूमिका निभाई। पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संकल्प और संयम की शक्ति से कोरोना वायरस को हरा सकता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की सोच सही नहीं है। पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए आगामी 22 मार्च को देश से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की है।