आईटी रेड: बीजेपी सांसद की चेतावनी, अधिकारियों के सभी कारनामों पर केंद्र सरकार की नजर, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र

आईटी रेड: बीजेपी सांसद की चेतावनी, अधिकारियों के सभी कारनामों पर केंद्र सरकार की नजर, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र

  •  
  • Publish Date - March 1, 2020 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। बीजेपी राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्य सरकार के अधिकारियों को इशारों में ही चेतावनी दे दी है, रामविचार नेताम ने कहा है कि अधिकारियों के सभी कारनामों और उनके कार्यों पर केंद्र सरकार की नजर है, वो संभलकर रहें और अपना काम ईमानदारी से करें।

ये भी पढ़ें:आयकर छापे पर भाजपा का सवाल, अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को खतरा कैसे?

बीजेपी राज्यसभा सांसद ने आईटी रेड के संबंध में कहा कि जो भी माल पानी सरकार ने दबाया है, यह उस पर कार्रवाई है। गौरतलब है कि बीते 27 फरवरी से प्रदेश में कई अधिकारियों और कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है, जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी प्रदेश में ताबड़तोड़ छापों का विरोध कर रही है

ये भी पढ़ें: जवानों की शहादत की याद में कबड्डी का आयोजन, सीआरपीएफ ने जीता लोगों …

वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आयकर छापों को संघीय ढाँचे को कमज़ोर करने वाला कदम बताया है। उन्होने इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने की साज़िश बताया है। उन्होने कहा कि भाजपा बदले की कारवाई के नाम से बदनाम है, इस रवैये को प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें: दीक्षांत समारोह से 1 दिन पहले छात्रा लापता, गोल्ड मेडल से सम्मानित …

इनके अलावा राजधानी में आज IT छापे के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का बूढापारा धरना स्थल पर पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।