शराब कारोबारी संजय दीवान के ठिकानों पर IT का छापा, शराब दुकानों में कैश कलेक्शन तक पहुंची जांच की आंच

शराब कारोबारी संजय दीवान के ठिकानों पर IT का छापा, शराब दुकानों में कैश कलेक्शन तक पहुंची जांच की आंच

  •  
  • Publish Date - February 29, 2020 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आबकारी ठेकेदार संजय दीवान के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। टीम ने संजय दीवान के घर और ऑफिस में छापा मारा है। वहीं छापे में आयकर टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की भी खबर है।

ये भी पढ़ें: आईटी टीम ने डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर को किया सील, आबका…

आयकर टीम के साथ ही बडी संख्या में crpf के जवान भी संजय दीवान के घर पहुंचे हैं, बता दें कि संजय दीवान 5000 बीयर का डीलर रहा चुका है। अभी संजय दीवान शराब दुकान में लेबर सप्लाई के काम से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि शराब दुकानों में कैश कलेक्शन तक जांच की आंच पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: CISF के जवान ने की गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने बरामद की लाश

इसी के साथ ही आईटी रेड के बाद बैंक प्रबंधकों को भी नोटिस जारी किया गया है, सभी ठिकानों से मिली पासबुक की एकाउंट स्टेटमेंट और लॉकर की जानकारी मांगी गई है। आगे इन्वेस्टीगेशन के दौरान लॉकर भी खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जारी है IAS अफसरों का तबादला, अब अजीत बसंत को बनाया …