कोरबा में एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ और परिजनों को किया गया आइसोलेट..ये है मामला जानिए

कोरबा में एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ और परिजनों को किया गया आइसोलेट..ये है मामला जानिए

  •  
  • Publish Date - April 12, 2020 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

कोरबा। कोरबा में एक निजी नर्सिंग होम को आइसोलेट किया गया है। नर्सिंग होम डॉक्टर समेत उनके परिजनों सहित पूरे स्टाफ हुआ कोरेन्टीन किया गया है। इस नर्सिंग होम में कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार का प्रसव कराया गया था।

ये भी पढ़ें:फसल खरीदी को लेकर सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा बैठक, मध्यप्रदेश के पत्रकारों के साथ भी करेंगे चर्चा

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज इस अस्पताल में दो दिन रही थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है, गौरतलब है कि कटघोरा में 8 अप्रैल की रात को कोरोना संक्रमित मरीज ​मिली थी।

ये भी पढ़ें: शासकीय शिक्षक करेंगे कोरोना संक्रमण के संदिग्धों की मॉनिटरिंग, शासन…

बता दें कि कोरबा का कटघोरा छत्तीसगढ़ को कोरोना हॉटस्पाट बन गया है, यहां अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। दो दिन पहले ही कटघोरा से 8 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को रायपुर एम्स लाने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में इस तारीख से होगी गेहूं खरीदी, किसानों को SMS के जरिए…