वर्मी-कम्पोस्ट खरीदी मामले में हुई अनियमितता, कृषि मंत्री ने कहा भुगतान रोककर कराएं एफआईआर

वर्मी-कम्पोस्ट खरीदी मामले में हुई अनियमितता, कृषि मंत्री ने कहा भुगतान रोककर कराएं एफआईआर

  •  
  • Publish Date - February 17, 2020 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। वर्मी-कम्पोस्ट खरीदी मामले में हुई अनियमितता को लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एक्शन में नजर आए हैं। चौबे ने इस अनियमतिता की जांच के लिए विभाग की प्रमुख सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी को नोटशीट लिखा हैं। चौबे ने वर्मी-कम्पोस्ट खरीदी से जुड़े अधिकारी और सप्लायरों पर सख्त जांच कराने के आदेश देते हुए लिखा हैं कि सप्लायरों को भुगतान तत्काल रोके और गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर भी कराएं।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में नही लागू होगा एनपीआर, जनगणना के दौरान नही पूंछी जाएगी खानदानी जानकारी

बता दें कि मंत्री चौबे के अधीन उद्यानिकी विभाग में कुछ माह पहले लगभग 8 करोड़ रुपए की वर्मी-कम्पोस्ट की खरीदी हुई। मामले पर मंत्री को यह शिकायत मिली की सप्लायरों से सांठगांठ कर अधिकारियों ने ज्यादा दाम में घटिया क्वालिटी की वर्मी-कम्पोस्ट खरीदी है। जिसके बाद मंत्री चौबे ने जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: कर्मा परिवार को अलर्ट जारी, फरसपाल इलाके में AK47 हथियारों से लैस न…