छत्तीसगढ़ में 24 से 28 जनवरी के बीच अंतरार्राष्ट्रीय कृषि मेला

छत्तीसगढ़ में 24 से 28 जनवरी के बीच अंतरार्राष्ट्रीय कृषि मेला

छत्तीसगढ़ में 24 से 28 जनवरी के बीच अंतरार्राष्ट्रीय कृषि मेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 28, 2017 1:41 pm IST

भोपालछत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात की, भोपाल मंे अपने दौरे के बीच बृजमोहन अग्रवाल ने आईबीसी24 को बताया कि 24 से 28 जनवरी के बीच छत्तीसगढ़ में अंतरार्राष्ट्रीय स्तर का कृषि मेला लगने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और कृषि राज्य मंत्री को आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ : भाजपा ने शुरू किया मिशन बस्तर 

अग्रवाल ने ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्रों, गोकुल ग्राम योजना, कृषि बीमा संबंधित मसलों पर राधामोहन सिंह से सकारात्मक आश्वासन मिला है। वहीं बृजमहोन अग्रवाल ने ये भी कहा है कि इस बार 31 जनवरी से 13 फरवरी तक लगने वाले राजिम कुंभ में दुनिया भर से धर्माचार्य राजिम में शिरकत करेंगे। बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक राजिम कुंभ में धर्म मार्ग के जरिए राजनीति को शुद्ध करने की कोशिश इस बार होगी।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में