आयुष्मान योजना में दो महीने के लिए और बढ़ा बीमा कंपनी का अनुबंध

आयुष्मान योजना में दो महीने के लिए और बढ़ा बीमा कंपनी का अनुबंध

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। आयुष्मान योजना में बीमा कंपनी का अनुबंध दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। निजी बीमा कंपनी का यह अनुबंध 15 नवंबर को खत्म हो रहा था। राज्य में आयुष्मान योजना को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही थी। जिसके बाद जिला अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने पत्र लिखकर आयुष्मान योजना के तहत इलाज जारी रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें — अयोध्या फैसले के बाद पुलिस रख रही तीसरी निगाहों से नज़र, चप्पे चप्पे पर हैं तैनात

अनुबंध बढ़ाने को लेकर दी गई जानकारी में नई नीति तैयार नहीं होने को कारण बताया गया है। बता दें कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद से ही आयुष्मान योजना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। प्रदेश की सरकार ने युनिवर्सल हेल्थ स्कीम बनाने में लगी है, लेकिन वे अभी तक धरातल में नही आ पायी है ऐसे में लोगों का इलाज अभी आयुष्मान योजना के तहत ही हो रहा है। वहीं दो महीने का अनुबंध बढ़ने के बाद से अब 15 जनवरी तक इसके माध्यम से इलाज हो सकेगा।

यह भी पढ़ें — बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, अयोध्या फैसले के बाद निकाली प्रभात फेरी,धारा 144 का किया उल्लंघन

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/uxX8waJuAgk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>