रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काय योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आई टी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा है कि अधिकारीगण स्काय योजना की समीक्षा 3 दिनों में करें।
बता दें कि रमन सरकार के कार्यकाल में इस योजना के तहत में चुनावों से पहले तक 29 लाख से अधिक मोबाइल बांटे गए। 6 लाख मोबाइल फोन अभी वेयर हाउस में पड़े हुए हैं। नई सरकार बनने के बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन वितरण योजना पर रोक लगा दी थी।
व्यापमं घोटाले में खुलासा, एसटीएफ ने पूर्व मंत्री को आरोपी बनाया था, सीबीआई ने दे दी क्लीन चिट
रमन सिंह सरकार इस योजना को महत्वाकांक्षी मानती थी। भाजपा सरकार ने प्रदेश में बस्तर समेत कई दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारत नेट योजना के तहत मोबाइल टावर लगाने के लिए राशि दी थी। इस योजना के तहत छात्रों और ग्रामीणों को मुफ्त मोबाइल बांटे गए थे।