व्यापारी गोली कांड के बाद पुलिस दिखी एक्शन मोड में, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद हथियार जमा करने का निर्देश

व्यापारी गोली कांड के बाद पुलिस दिखी एक्शन मोड में, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद हथियार जमा करने का निर्देश

व्यापारी गोली कांड के बाद पुलिस दिखी एक्शन मोड में, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद हथियार जमा करने का निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: March 27, 2019 1:06 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरक्षक द्वारा व्यापारी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते पुलिस विभाग ने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के बाद अपने हथियार पुलिस लाइन में जमा करने के निर्देश जारी किये है।
ये भी पढ़ें –दिनदहाड़े आरक्षक ने श्री साई मोटर्स के संचालक संजय अग्रवाल को मारी गोली, मौके पर मौत,आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही मामले में आरोपी आरक्षक सहित आरआई को भी निलंबित कर दिया गया है। आरआई पर लापरवाही बरतने के कारण ये कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही आरोपी के साढ़ू पर भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।रायपुर एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि मामले के बाद सभी पुलिसकर्मियो के साथ ही साथ और जिनके पास भी सरकारी हथियार हैं उन्हें ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन या फिर संबंधित थाने में अपने हथियार अनिवार्य तौर पर जमा कराने के निर्देश दे गये हैं। साथ ही सभी हथियारबंद पुलिसकर्मियो से तत्काल हथियार पुलिस लाइन में जमा कराये गये है। आपको बता दे कि हत्या के पीछे वजह मृतक संजय अग्रवाल द्वारा कार के सौदे के बाद कंडम वाहन देने का विवाद था, जिसे लेकर आरोपी लगातार अपने रुपए वापस करने का दबाव बना रहा था। लेकिन व्यापारी द्वारा इनकार किया जा रहा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी आरक्षक ने गोली मार दी थी।

 ⁠

लेखक के बारे में