डीकेएस घोटाले में पूछताछ जारी, पीएनबी के पूर्व एजीएम सुनील अग्रवाल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

डीकेएस घोटाले में पूछताछ जारी, पीएनबी के पूर्व एजीएम सुनील अग्रवाल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

  •  
  • Publish Date - May 20, 2019 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। डीकेएस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व एजीएम सुनील अग्रवाल को पुलिस ने 3 दिन कि पुलिस रिमांड पर ले लिया है।बता दें कि सुनील अग्रवाल आज रायपुर कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे।उसी दौरान पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए 23 मई तक रिमांड में ले लिया है।

ये भी पढ़े – चुनाव का अंतिम दौर भी समाप्त, जानिए कौन थी वह ग्लैमरस अधिकारी जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, viral photo

23 मई को एक बार फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस को सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने शर्तों के साथ रिमांड पर सौंपा है। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि उनके साथ सख्ती करे। बता दें कि आज सुमीत कपूर की कोर्ट में बचाव और सरकारी पक्ष की 1 घंटे से ज्यादा चली बहस को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि सुनील अग्रवाल पहली बार पुलिस के सामने उपस्थित हुए है इसलिए उनको रिमांड पर पुलिस को सशर्त सौपा जाता है। जिसके बाद पहले से मौजूद गोलबाजार पुलिस ने सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रायपुर पुलिस ने सुनील अग्रवाल को डीकेएस अस्पताल के घाटाले में सह आरोपी बनाया था। लोन सेंसन के लिए नार्मस का पालन नहीं किया गया था। कई जगहों पर हस्ताक्षर भी नहीं किया गया था. जिसकी वजह से उन्हें आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम रहते हुए ही सुनील अग्रवाल ने ही फर्जी दस्तावेजो को नजरअंदाज करते हुए करोड़ों का लोन पास किया था।जिसके चलते घोटाले की जांच को लेकर रायपुर पुलिस ने पहले ही एजीएम को तलब किया था। लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे।

ये भी पढ़े –राजधानी के कुकुरबेड़ा इलाके में मां- बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी जांच में

जिसके बाद दिल्ली में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर देने से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इनकार कर दिया था। कोर्ट के निर्देश पर ही वो रायपुर कोर्ट में बयान के लिए पहुंचे थे। सुनील अग्रवाल ने कोर्ट से निकलते हुए कहा कि मुझे फसाया जा रहा है। मैं पुलिस की सभी जांच में सहयोग कर रहा हूँ, और आगे भी करता रहूंगा।

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी