कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने दी IPS आरिफ शेख को बधाई, SSP ने दी इन सुरक्षा उपायों की सलाह .. देखिए | Industrialists congratulated IPS Arif Sheikh on the release of businessman Praveen Somani, SSP advised for these safeguards .. See

कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने दी IPS आरिफ शेख को बधाई, SSP ने दी इन सुरक्षा उपायों की सलाह .. देखिए

कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने दी IPS आरिफ शेख को बधाई, SSP ने दी इन सुरक्षा उपायों की सलाह .. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 3:55 pm IST

रायपुर। सीआईआई यानि कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर जिले के एसएसपी आरिफ शेख से मिलकर उद्योगपति प्रवीण सोमानी की सुरक्षित रिहाई के लिए बधाई दी। सीआईआई के छत्तीसगढ़ चेयरमेन नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने प्रवीण सोमानी की रिहाई के लिए बनाई गई रणनीति, प्रशासनिक दक्षता, कुशल नेतृत्व क्षमता, और त्वरित कार्रवाई के लिए एसएसपी शेख की तारीफ की।

ये भी पढ़ें:6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी

प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सुरक्षा उपायों और सावधानियों पर विशेष रूप से चर्चा की। एसएसपी के सुझाव पर सभी उद्योगपतियों ने फैक्ट्री के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने और रिकॉर्डिंग सिस्टम के साथ उरला और सिलतरा औद्योगिक क्षेत्रों में कंट्रोल रुम बनाने पर सहमति जतायी। एसएसपी ने औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढाने और सिलतरा में नया थाना खोलने के साथ उरला पुलिस थाने को अधिक सशक्त बनाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जेएनयू जैसी वारदात, छात्रों को दौड़ा—दौड़कर पीटा..घटना का वी…

सुरक्षा के बारे में सीआईआई चेयरमेन नरेन्द्र गोयल के सवाल पर एसएसपी ने घरेलू नौकरों, वाहन चालकों और नए कर्मचारियों तथा श्रमिकों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने की बात कही। प्रतिनिधिमण्डल में सीआईआई चेयरमैन नरेन्द्र गोयल के साथ पूर्व चेयरमेन बीएल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल,पंकज सारडा, अमित अग्रवाल सहित सीआईआई के अन्य गणमान्य सदस्य और यंग इंडियन्स के रायपुर चेप्टर के सदस्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: यूट्यूब देखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पेटीएम और फ…

 
Flowers