इंडोर स्टेडियम को फिर बनाया जा रहा कोविड हॉस्पिटल, गांव लौट रहे मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखनेे के निर्देश जारी

इंडोर स्टेडियम को फिर बनाया जा रहा कोविड हॉस्पिटल, गांव लौट रहे मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखनेे के निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर। बलबीर सिंग जुनेजा इंडोर स्टेडियम को फिर से कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, यहां 300 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, सभी बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी, हॉस्पिटल के लिए निगम को अच्छा जनसहयोग मिल रहा है। इसके पहले भी इंडोर स्टेडियम को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था। 

ये भी पढ़ें: स्पीकर चरणदास महंत ने राज्यपाल उइके को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है, सरकार ने गांव में संक्रमण पर रोक लगाने के ​लिए कई निर्देश दिए हैं, ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड 19 की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, पूर्व की तरह ही गांव में क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए जाएंगे, सेंटर्स में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांव लौट रहे मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा। 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी प्रदेश की शराब दुकानें, शराब ठेकेदारों …

विस्तृत निर्देश यहां देखें–