स्वतंत्रता दिवस 2019: मुख्यमंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहण, जानिए प्रदेश में कौन कहां करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस 2019: मुख्यमंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहण, जानिए प्रदेश में कौन कहां करेंगे ध्वजारोहण

  •  
  • Publish Date - August 7, 2019 / 02:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मुख्यमंत्री संदेश के वाचन के लिए जनप्रतिनिधियों को नामांकित किया गया है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में सुबह रखा जाएगा सुषमा स्वराज का पार्थिव 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दुर्ग जिला में ध्वजारोहण करेंगे, ऐसे ही बिलासपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, रायगढ़ में कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राजनांदगांव में वनमंत्री मोहम्मद अकबर, कबीरधाम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, कोरबा में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धमतरी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जशपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बलरामपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार जिले के मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन पर पूर्व सीएम ने कहा- हमारी सुषमा दीदी हम सभी को छोड़कर चली गईं, 

इसके साथ ही कोरिया में सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर में सांसद दीपक बैज, बीजापुर में अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल, बलौदाबाजार-भाटापारा में अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठिया, सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, नारायणपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, सुकमा में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, मुंगेली में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, गरियाबंद में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बेमेतरा में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, महासमुंद में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कवर, कोण्डागांव में विधायक मोहन मरकाम, बालोद में विधायक संगीता सिन्हा, दंतेवाड़ा में विधायक मनोज सिंह मण्डावी जिले के लिए मुख्य अतिथि होंगे।