उज्जैन में बढ़े मरीज, 7 नए मरीज मिले, जिले में 25 पहुंची कोरोना पॉ​जिटिव की संख्या

उज्जैन में बढ़े मरीज, 7 नए मरीज मिले, जिले में 25 पहुंची कोरोना पॉ​जिटिव की संख्या

  •  
  • Publish Date - April 13, 2020 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के 7 नए मरीज मिले हैं, उज्जैन में अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का यह मामला है। ज्यादातर मरीज कंटेन्मेंट इलाकों के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: अंबिकापुर में भी तैयार किया जा रहा कोविड 19 अस्पताल, मेडिकल कॉलेज क…

इसके साथ ही अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है, बता दें कि यहां अभी तक 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, ज​बकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। CMHO अनुसुइया गवली ने इस खबर की पुष्टि की है ।

ये भी पढ़ें: सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, सीएम की अपील के बाद …

बता दें कि आज ही इंदौर में 22 नए मरीज मिलें हैं, वहीं होशंगाबाद में भी 5 नए मरीज मिले हैं,​ जिनके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 606 हो गया है। वहीं प्रदेश में अब तक 46 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 मरीज ठीक हुए हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए द…