सतना, मध्यप्रदेश। सतना में इनकम टैक्स की 30 सदस्य टीम ने बुधवार को केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के संचालक पवन अहलूवालिया की कुलगमा कोतवाली क्षेत्र के बांधवगढ़ कॉलोनी स्थित निवास पर छापामारी की।
पढ़ें- कलेक्टर, कमिश्नर के साथ CM की कॉन्फ्रेंस, किस.
आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे से यहां लगातार दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: कोकीन मामले में पुलिस को एक और …
आपको बता दें कि इसके पहले भी फैक्ट्री संचालक के इसी निवास पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की जांच टीम छापामारी कर चोरी के तहत कार्रवाई कर चुकी है। इस बार फिर से हुई छापामारी को लेकर फैक्ट्री से जुड़े तमाम बड़े अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
पढ़ें- सीएम बघेल 11-12 दिसंबर को कोरिया और बलरामपुर-रा…
इस दफा करीब 19 करोड़ की कर चोरी का मामला बताया जा रहा है। केजेएस के कई अधिकारी, कर्मचारियों के घर पर भी आईटी की कार्रवाई जारी है।