उज्जैन में 32वीं बटालियन के 11 जवान हुए संक्रमित, नीमच में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

उज्जैन में 32वीं बटालियन के 11 जवान हुए संक्रमित, नीमच में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नीमच / उज्जैन। नीमच में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन नए संक्रमितों में 25 जावद शहर, 7 उम्मेदपुरा और 1 काछी मोहल्ला मनासा से नया मरीज मिला है। इनके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 150 हो गई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक नेताओं को गृहमंत्री ने बताया ‘मंदिर की मूर्तियां’

उज्जैन में 32वीं बटालियन के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, देवास रोड स्थित 32वीं बटालियन के सभी जवान हैं।

ये भी पढ़ें: रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 में लगी भीषण आग…

वहीं उज्जैन में आज कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले सामने आए हैं, वहीं आज 29 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। उज्जैन में अब तक 290 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 629 तक पहुंच चुका है। जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 54 है।

ये भी पढ़ें: रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए नायब तहसीलदार, पीड़िता…