भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सुमावली और मेहगांव की रिपोलिंग की मांग हमने की है, हमें पहले से अंदेशा था कि वहां वोटिंग प्रभावित होगी, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कितना स्वतंत्र है कल साफ हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार ने बिहार को लूटा, वादे पूरे नही किये, जनता देगी जवा…
कमलनाथ ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि MP के मतदाताओं ने ऐसा फैसला किया है जिससे MP का भविष्य सुरक्षित रहेगा। 10 को नतीजे के बाद प्रदेश की जनता दीवाली मनाएगी, ये दीवाली MP के मतदाताओं की होगी।
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण : 94 सीटों पर शाम पांच बजे तक 51….
कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव जनता का चुनाव था, जनता ने खुद इसे लड़ा। 10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है। लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों को जवाब मिलना तय है, यह चुनाव निश्चित ही प्रदेश की दशा-दिशा तय करेगा। कमलनाथ ने कहा कि इसका परिणाम देश भर में एक संदेश के रूप में होगा और सच्चाई की हर हाल में जीत होगी।