रहने योग्य शहरों के सर्वे फीडबैक में इस शहर को मिला देश में नम्बर 1 का दर्जा

रहने योग्य शहरों के सर्वे फीडबैक में इस शहर को मिला देश में नम्बर 1 का दर्जा

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 02:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

इंदौर। रहने योग्य शहरों के सर्वे फीडबैक में देश में इंदौर शहर को नम्बर 1 का दर्जा मिला है। वहीं सूरत दूसरे स्थान पर है, इनके अलावा प्रदेश के एक और शहर राजधानी भोपाल को 27वां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें: जब प्लेट पोछ पोछ कर लोगों को देने लगे मंत्री सुखदेव पाँसे, लोगों ने की मुक्त कंठ से तारीफ

मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने यह आंकड़े जारी किए हैं, जिसके द्वारा यह सर्वे किया गया था।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ओपी चौधरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा 1 लाख 35 हजार …

बता दें ​इसके पहले स्वच्छता सर्वे में भी इंदौर को देश में नंबर 1 का अवार्ड मिल चुका है,