कृषि सलाहकार परिषद की पहली बैठक में हॉर्टिकल्चर राजधानी बनाने का लक्ष्य, सीएम ने किसानों की उन्नति को लेकर मांगे सुझाव

कृषि सलाहकार परिषद की पहली बैठक में हॉर्टिकल्चर राजधानी बनाने का लक्ष्य, सीएम ने किसानों की उन्नति को लेकर मांगे सुझाव

  •  
  • Publish Date - February 7, 2020 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। कृषि सलाहकार परिषद की पहली बैठक आज राजधानी में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर राजधानी बनाने का लक्ष्य दिया है।

ये भी पढ़ें:चक्रवात के असर से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, छाया रहेगा घना कोहरा, बढ़ेगी ठंड

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक में कहा कि फूड प्रोसेसिंग इकाई लगाने के लिए देश के बड़े उद्योगपतियों से सरकार की चर्चा हो रही है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने परिषद के सभी सदस्यों से किसानों की उन्नति को लेकर सुझाव आमंत्रित किए हैं।

ये भी पढ़ें: एनिमेशन के जरिए बच्चे करेंगे पढ़ाई, अध्यापकों को बताई गई डिजिटल माध्…