15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी खाते खोलकर निकाले थे 63.50 लाख रूपए | In the case of bank scam, 15 cases were registered against fake accounts, were withdrawn, 63.50 lakh rupees

15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी खाते खोलकर निकाले थे 63.50 लाख रूपए

15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी खाते खोलकर निकाले थे 63.50 लाख रूपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 12, 2019/4:04 am IST

ग्वालियर। क्रेडिट कार्ड योजना मामले घोटाला को लेकर EOW ने 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है, जिसमें EOW ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दे कि डबरा के पीएनबी बैंक घोटाला मामले में 13 फर्जी खाता खोले गए थे, जिसमें करीब 63.50 लाख रूपए पार कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: आरोपी ने कहा- मुझे गोली मार दो, राजधानी में रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस आज पेश करेगी 

बता दे कि ठगी के इस मामले की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में 5 साल पहले की गई थी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 15 अप्रैल 2014 को पंजाब नेशनल बैंक के भोपाल मंडल प्रमुख की शिकायत पर ब्यूरो के निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने जांच पूरी कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 15 हजार तेंदू पत्तों के बोरों में लगाई आग, तीन चौकीदारों 

राज्य सरकार की क्रेडिट कार्ड योजना में पंजाब नेशनल बैंक की डबरा शाखा में फर्जी दस्तावेज से 13 खाते खोलकर 63.50 लाख रुपए का लोन निकाले जाने के मामले में आरोपियों में तत्कालीन डबरा शाखा प्रबंधक एके भट्ट, बैंक अधिकारी विष्णु कुमार चांदिल सहित हितग्राही लक्ष्मण सिंह रावत समेत कई लोग शामिल हैं।