रेत माफियाओं के हमले में नायब तहसीलदार हुए घायल, अवैध रेत खनन पर करने जा रहे थे कार्रवाई

रेत माफियाओं के हमले में नायब तहसीलदार हुए घायल, अवैध रेत खनन पर करने जा रहे थे कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 20, 2019 / 03:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

होशंगाबाद। जिले में बाबई के नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की गाड़ी पर हमला किया गया है। इस हमले में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव घायल हो गए हैं। अतुल श्रीवास्तव मनवाड़ा रेत खदान पर कार्रवाई करने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही रेत माफियाओं के गुर्गों ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें — स्नेचिंग : महिला के गले से मंगलसूत्र ले उड़े बाइक सवार, सीसीटीवी मे कैद हुई घटना

जानकारी ​मिलने तक इस मामले में बाबई थाने में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और इनमें से 15 लोगों पकड़ लिया गया है। जबकि 10 लोग अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है​ कि यहां से अवैध रेत खनन हो रहा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार कार्रवाई करने जा रहे थे लेकिन रेत माफियाओं के हौसले ​इतने बुलंद हैं कि उन्होने प्रशासन के अधिकारी तक को नही बख्शा और अपने गुर्गों से खदान तक पहुंचने से पहले ही उन पर हमला करा दिया।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YHPMw23YON4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>