जेल अधीक्षक ने मुनव्वर फारुकी को रिहा करने से किया मना, देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में SC से मिली थी अंतरिम जमानत, जानिए वजह

जेल अधीक्षक ने मुनव्वर फारुकी को रिहा करने से किया मना, देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में SC से मिली थी अंतरिम जमानत, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

इंदौर। हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत में एक नया पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है । दरअसल शुक्रवार को फारूकी के वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका देते हुए उनके अन्य केस पर स्टे लगा दिया था ।

ये भी पढ़ेंःनाबालिगों के बीच सहमति से यौन संबंध बनाने की घटनाएं कानून के तहत अपरिभाषित, ब…

जब आदेश की कॉपी शनिवार को सेंट्रल जेल पहुंची तो सेंट्रल जेल अधीक्षक ने यह कहते हुए मुनव्वर को जमानत देने से मना कर दिया कि प्रयागराज के एक मामले में अब तक वहां से उन्हें रिलीज ऑर्डर नहीं मिले हैं । शनिवार देर शाम तक भी जेल से बाहर आने का मुनव्वर के बाहर आने का रास्ता साफ नहीं हो पाया ।

ये भी पढ़ेंः लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन का चीफ हिदायतुल्ला मलिक चढ़ा पुलिस के हत…

मुनव्वर फारूकी के वकील अशर वारसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गई अंतरिम जमानत और अन्य आदेश सेंट्रल जेल तक पहुंच चुके हैं लेकिन बावजूद मुनव्वर को नहीं छोड़ा जा रहा यह सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है । इसके लिए उनकी लीगल टीम आगे की कार्रवाई के लिए काम कर रही है । मुनव्वर फारूकी को जमानत न मिलने से परिवार और उनके एडवोकेट में काफी निराशा हुई है ।

ये भी पढ़ेंः पंजाब में हर साल 700 से 800 किसान कर लेते हैं खुदकुशी, भाजपा नेता न…