नागपुर में दंपति ने बेटी के साथ नदी में कूदकर जान दी

नागपुर में दंपति ने बेटी के साथ नदी में कूदकर जान दी

नागपुर में दंपति ने बेटी के साथ नदी में कूदकर जान दी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 31, 2021 7:01 pm IST

नागपुर, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर जिले के अम्भोरा के पास एक दंपति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ वैनगंगा नदी में कथित रूप से कूद कर जान दे दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

वेलतुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सहकारिता ऋण सोसाइटी में खजांची श्याम नरनावारे (46), उनकी पत्नी सविता (35) और बेटी ने शनिवार शाम को कथित रूप से नदी में कूद कर जान दे दी।

रविवार सुबह उनके शवों को नदी से निकाला गया।

 ⁠

वेलतुर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कविराज आनंद ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने हाथ बांधे और नदी में कूद गए। जिस बाइक पर वे तीनों आए थे, उसे नदी पर बने एक पुल के पास से बरामद कर लिया गया है।’

उन्होंने कहा कि अपनी जान देने का कदम उन्होंने क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है।

भाषा नोमान अमित

अमित


लेखक के बारे में