Girl thrashed with slippers for molesting: 21 सेकेंड में बरसा दी 45 बार चप्पलें

युवक की इस बात पर भड़की युवती, भरे बाजार में मारी 21 सेकेंड में 45 चप्पलें

Girl thrashed with slippers for molesting: 21 सेकेंड में बरसा दी 45 बार चप्पलें, कहा- कितनी बार कहा नहीं करना फ्रेंडशिप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 19, 2022 6:13 pm IST

Girl thrashed with slippers for molesting: जालौन। यूपी में एक युवक को छेड़खानी करना बहुत महंगा पड़ गया। छेड़छाड़ करने के दौरान गुस्साई लड़की ने शोहदे के सिर से आशिकी का भूत चप्पल से उतारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवती युवका को दे दना दन चप्पलों से मारते नजर आ रही है। 21 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की ने लड़के को दोनों हाथों से 45 बार चप्पल मारी। वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक जमीन पर बैठा हुआ है। तभी पीड़िता दोनों हाथों में चप्पल लेकर आती है और उसकी पिटाई शुरू कर देती है। युवती बिना गिने युवक के सिर पर चप्पल मारती रहती है। इसके बाद एक युवक आकर आरोपी को थप्पड़ मारता है।

ये भी पढ़ें- पतियों ने किया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

Girl thrashed with slippers for molesting: दरअसल, मामला जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक युवती मार्केट सामान खरीदने जा रही थी उसी दौरान एक मनचले ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद युवती ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शराब के नशे में धुत छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसके ऊपर चप्पलों की बरसात कर दी। पिटाई का यो वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। हालांकि ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही उसको आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई थी। युवती की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें