गोरखपुर (पेंड्रा) में संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 42 क्वारेंटाइन किए गए

गोरखपुर (पेंड्रा) में संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 42 क्वारेंटाइन किए गए

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। डिंडौरी के युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। गोरखपुर में युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं 42 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

 

पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं, आरती उतारने के बाद बीच स…

बता दें एसपी समेत प्रशासनिक अफसर गोरखपुर पहुंचे थे। यहां तीन दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।

पढ़ें- लॉकडाउन में गाड़ी रुकवाने से अफसर नाराज, सरेआम चौकीदार से कराई उठक

बता दें जिला प्रशासन से यह बात पता चली है कि डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत करंजिया निवासी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।संक्रमित व्यक्ति के कुछ समय पूर्व गौरैला आने की जानकारी भी मिली थी। हरकत में आए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है।