छत्तीसगढ़ में कम से कम 3 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन किया जाए, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता ने दी सलाह

छत्तीसगढ़ में कम से कम 3 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन किया जाए, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता ने दी सलाह

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 03:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के वरिष्ठ ईएनटी चिकित्सक डॉ.राकेश गुप्ता ने सलाह दी है कि कम से कम तीन सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जाए क्योंकि बाहर के राज्यों से आ रहे श्रमिकों का आना क़रीब क़रीब हो चुका है।

पढ़ें- AIIMS से फरार होकर अपने गांव पहुंचा कोरोना मरीज, अपनी मां से पैसे लेकर लौटा, तलाश में जुटी पुलिस

ऐसे में जबकि प्रदेश में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में रोज इज़ाफ़ा हो रहा है जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाये उससे पहले राज्य में तमाम आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुये ऐहतियाती क़दम उठाकर जनहानि की व्यापकता को नियंत्रित किया जाना चाहिये।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने विजयी जोन अध्यक्षों से की मुलाकात, जीत की बधाई क..

डॉ.गुप्ता का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे मरीज़ों से पाँच गुना तादाद में बिना परीक्षण किये हुये मरीज़ों की हो सकती है, इस बात की संभावनायें कई अध्ययनों में व्यक्त की गई हैं।