रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में क्वारंटाइन पूरा करने वाले लोगों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
पढ़ें- सरकार ने जारी किया परिवहन निरीक्षकों का तबादला आदेश, देखिए सूची
हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे द्वारा समय पर उठाए गए ठोस कदमों के कारण छत्तीसगढ़ में 4.5 लाख प्रवासी भाई बहन अपने घर क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर लौट चुके हैं।
मुझे विश्वास है कि 1.67 लाख लोग जो अभी 11,940 केंद्रों में मौजूद हैं, वह भी शीघ्र ही डिस्चार्ज हो जाएंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
उन्होंने कहा है कि’ हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे द्वारा समय पर उठाए गए ठोस कदमों के कारण राज्य में 4.5 लाख प्रवासी भाई बहन अपने घर क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर लौट चुके हैं।
पढ़ें- कर्मचारी संगठन का विरोध प्रदर्शन, वेतन वृद्धि रोकने संबंधी आदेश की प्रतियां जलाएगा
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की, 30 जून 2020 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। https://t.co/TzGbducQb3
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
पढ़ें- राजधानी में 2 लग्जरी कारों की भीषण भिड़ंत, बुजुर्ग दंपति को आई चोट,…
मुझे विश्वास है कि 1.67 लाख लोग जो अभी 11,940 केंद्रों में मौजूद हैं। वह भी शीघ्र ही डिस्चार्ज हो जाएंगे।