भाजपा चुनाव समिति की आज अहम बैठक, मरवाही उपचुनाव के लिए बनेगी रणनीति

भाजपा चुनाव समिति की आज अहम बैठक, मरवाही उपचुनाव के लिए बनेगी रणनीति

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बीजेपी चुनाव समिति की आज अहम बैठक होने वाली है। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शाम 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में मरवाही उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। 

पढ़ें- गलतियों की न हो कोई गुंजाइश, मैच जीतने के लिए लपकने…

आपको बता दें मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा हो सकेगा। बता दें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री मरवाही से विधायक थे। अजीत जोगी के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।

पढ़ें- 2 हजार से कोई कम नहीं, स्वीपर को भी पैसे देने होंगे…

नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर – नामांकन पत्रों की जांच – 17 अक्टूबर – नाम वापसी की अंतिम तिथि- 19 अक्टूबर तय की गई है। मतदान की तिथि – 3 नवंबर और 10 नवंबर को होंगे।

पढ़ें- पीएम मोदी ने देश को दी ‘अटल टनल’ की सौगात, सामरिक द…

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 237 मूल मतदान केंद्र है। 49 सहायक मतदान केंद्र है। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम चुनाव 20218 में इस विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केंद्र थे।