इन्हें अपर कलेक्टर कहें या धन कुबेर, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग
इन्हें अपर कलेक्टर कहें या धन कुबेर, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रिटायर अपर कलेक्टर आनंद जैन के तीन विभिन्न बैंक में तीन लॉकर खोलें. लोकायुक्त ने आनंद जैन के यहां 24 नंवबर को छापा मारा था. चुकी सोमवार को छुट्टी आ जाने की वजह से बैंक लॉकर नहीं खोले जा सके थे.
ये भी पढ़े- रायपुर IG प्रदीप गुप्ता की दरबार,जवानों को अनफिट यूनिफार्म पर फटकार

लेकिन मंगलवार को एसबीआई,सिंडिकेट और इंड्सइंड बैक में तीन लॉकर खोले गए..इन लॉकर में 3 किलो 175 ग्राम प्योर सोना,ढाई किलो चांदी,5 लाख 42 हजार की नगदी के साथ विदेशी मुद्रा भी मिली है.
ये भी पढ़ें- रायपुर IG प्रदीप गुप्ता की दरबार,जवानों को अनफिट यूनिफार्म पर फटकार

ये भी पढ़ें- नौकरी सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों का प्रदर्शन
फिलहाल,लोकायुक्त ने आनंद जैन के 5 मकान,22 बैंक खाते,16 एफडी,4 लाख नगद और बायपास रोड बेस्ट प्राइस के पास डेढ़ एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले है.
![]()
इसके आलावा इस संपत्ती में और इजाफा होगा. क्योंकि अभी 22 बैंक खातों की जानकारी सामने आना बाकी है. ये सभी बैंक खाते पत्नी,बेटी और परिवार के दूसरे लोगों के नाम पर है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



