29 मार्च को इंदौर में होगा आईफा अवार्ड का आयोजन, सीएम कमल नाथ ने खरीदा पहला टिकिट, सलमान खान पहुंचे भोपाल

29 मार्च को इंदौर में होगा आईफा अवार्ड का आयोजन, सीएम कमल नाथ ने खरीदा पहला टिकिट, सलमान खान पहुंचे भोपाल

  •  
  • Publish Date - February 3, 2020 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवार्ड के लिए आज सीएम कमल नाथ ने पहला टि​किट खरीदा है। आईफा अवार्ड फंक्शन की जानकारी देने के लिए आज फिल्म अभिनेता सलमान खान भोपाल पहुंचे, इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस भी मौजूद रही। मिंटो हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान खान ने आईफा अवार्ड फंक्शन की जानकारी दी। प्रदेश में 21 मार्च से आईफा अवार्ड की शुरूआत होगी।

ये भी पढ़ें:TMC नेता ने दो बहनों को घसीट-घसीट कर मारा, पैर बांधकर लात मुक्कें भी लगाए

मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ की मौजूदगी मे सलमान खान ने आईफा अवार्ड के विषय में जानकारी दी। इस अवार्ड शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। भोपाल के मिंटो हॉल में 21 मार्च को आईफा अवॉर्ड की शुरुआत होगी, इंदौर में 27 मार्च को आईफा रॉक्स का आयोजन होगा वहीं इंदौर में 29 मार्च को आईफा अवॉर्ड का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट ने अब तोड़ दी अपनी प…

इसके पहले आज सीएम कमलनाथ ने आईफा की टीम का भोपाल पहुंचने पर स्वागत किया। सीएम ने आईफा अवार्ड एमपी में लाने के पीछे की कहानी बताई। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश की तुलना विश्व के बड़े शहरों में की जाए, मध्य प्रदेश की पहचान तभी होगी जब यहां निवेश आएगा। इस दौरान सलमान खान ने सीएम को आईफा का सिम्बल दिया और यहां पर ही सीएम ने आईफा का पहला टिकट खरीदा।

ये भी पढ़ें: मतपत्र के 10 लुटेरे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फर…

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस आज शाम सीएम हाउस में ही डिनर करेंगे, रात 8 बजे सीएम हाउस में डिनर के दौरान सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहेंगे। भोपाल पहुंचने से पहले सलमान खान के इंतजार में फैन्स मिंटो हॉल के बाहर खड़े रहे, हजारों की संख्यास में फैन्स सलमान के इंतजार में खड़े दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें: निर्भया केस: दोषियों ने कोर्ट में कहा- जल्दबाजी में…