रायपुर IG प्रदीप गुप्ता की दरबार,जवानों को अनफिट यूनिफॉर्म पर फटकार
रायपुर IG प्रदीप गुप्ता की दरबार,जवानों को अनफिट यूनिफॉर्म पर फटकार
रायपुर के आईजी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस विभाग के सालाना निरीक्षण पर जवानों को अनफिट यूनिफार्म के लिए फटकार लगाई है. आपको बतादें पुलिस विभाग में आईजी प्रदीप गुप्ता ने दरबार लगाया. जहां जवानों के साथ पुलिस के बड़े अफसर भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- रायपुर के शास्त्री चौक से जयस्तंभ और जेल रोड वनवे घोषित
आईजी प्रदीप गुप्ता ने माना है कि पुलिस हाऊसिंग की बड़ी समस्या, पुलिस का काम तनाव भरा होता है. आईजी ने जवानों और अफसरों को व्यवहार सुधारने की सलाह भी है.
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में संत मोरारी बापू की रामकथा में शिवराज ने लगाए जयकारे
ये भी पढ़ें-बर्थडे स्पेशल: सलमान खान इसे मानते हैं अपना लकी चार्म
प्रदीप गुप्ता ने जवानों के फिटनेस को भी एक बड़ी समस्या माना है इसके लिए समय समय पर कैम्प लगाने पर जोर दिया है ताकी जवानों का एक्सरसाइज हो और वे फीट रहे.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



