भाजपा को सत्ता दिलाने में सहयोग कर सकते हैं, तो बेदखल करने की भी ताकत है, सहयोगी दल के नेता ने दिखाए बागी तेवर

भाजपा को सत्ता दिलाने में सहयोग कर सकते हैं, तो बेदखल करने की भी ताकत है, सहयोगी दल के नेता ने दिखाए बागी तेवर

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बलिया:  भाजपा के पूर्व सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को दावा किया कि उनके दल के समर्थन के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनी और यदि वह सत्ता दिलाने में सहयोग कर सकते हैं और इससे बेदखल करने की ताकत भी उनके पास है।

Read More: रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, इधर दंतेवाड़ा में तीन नक्सली गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने जिले के बांसडीह क्षेत्र के मैरीटार चौराहे पर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा आयोजित राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह एवं वंचित समाज अधिकार चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा ”प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे ईमानदारी से झूठ बोलने वाले नेता हैं।”

Read More: चीन की प्रयोगशाला से कोरोना वायरस फैलने की संभावना नहीं, WHO ने कहा किसी जीव के जरिए मानव शरीर में फैलने की आशंका

राजभर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में मोदी बनाम ओमप्रकाश राजभर के मध्य लड़ाई होगी। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा के पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को उनके दल के समर्थन के कारण सत्ता मिली। उन्होंने कहा ”यदि हम भाजपा को सत्ता दिलाने में सहयोग कर सकते हैं तो उसे सत्ता से बेदखल करने की क्षमता भी हमारे पास है।’

Read More: आबकारी आयुक्त ने दिए आबकारी अधिकारियों पर FIR के आदेश, शराब माफिया से ज़ब्त शराब कंट्रोल रूम से चुराने पर कार्रवाई

राजभर ने सपा और बसपा का नाम लिये बगैर कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के गठन होने के बाद से कुछ दलों की बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को सपा और बसपा से आगाह करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती से हक मिलने की अपेक्षा करना बेमानी है।

Read More: रेंजर CR नेताम हुए निलंबित, फर्जी पत्रकारों ने लगाया था 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना